Published on :
Mahavir Mandir relief work in the situation arising from encephalitis in Muzaffarpur.
मुजप्फरपुर में एनसेफलाइटिस से उत्पन्न स्थिति में महावीर मन्दिर द्वारा राहत कार्य मुजप्फरपुर में एनसेफलाइटिस से उत्पन्न महामारी की स्थिति में महावीर मन्दिर न्यास समिति के द्वारा जनहितकारी कदम उठाये गये हैं। न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने आज दिनांक 22 जून को लगभग 12,00,000 रुपये (बारह लाख रुपये) मूल्य की राहत सामग्री तथा तीन वाहन मुजप्फरपुर के जिलाधिकारी को सौंपा।